- Operation Sindoor पर अमिताभ बच्चन ने किया भावुक पोस्क, कहा- लिया सिंदूर का बदला May 11, 2025अमिताभ बच्चन ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चुप्पी तोड़ते हुए भारतीय सेना की सराहना की। उन्होंने हमले की क्रूरता को बयां करते हुए अपने पिता की कविता लिखी। सेना की जवाबी कार्रवाई को शौर्य व सम्मान का प्रतीक बताया।
- Raid 2 OTT Release: अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर फिल्म इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज May 8, 2025अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने पहले सप्ताह में भारत में ₹90.27 करोड़ की कमाई की है, जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल कलेक्शन ₹118 करोड़ तक पहुंच गया है। फिल्म की कहानी एक ईमानदार आईआरएस अधिकारी की 75वीं रेड पर आधारित है। यह फिल्म जून या जुलाई 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
- Upcoming Web Series On OTT: क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4, पंचायत सीजन 4 जैसी कई धमाकेदार सीरीज जल्द होंगी रिलीज, जाने कहां देखें May 3, 2025भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जल्द ही नई वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जिनमें 'क्रिमिनल जस्टिस 4', 'पंचायत 4', 'ग्राम चिकित्सालय' और 'द रॉयल्स' शामिल हैं। ये सीरीज सस्पेंस, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामे से भरपूर हैं और पंकज त्रिपाठी, ईशान खट्टर जैसे सितारे नजर आएंगे।
- Javed Akhtar ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख को बताया पागल, मोदी सरकार से अपील- इस बार हो जाए आर या पार May 2, 2025Javed Akhtar on Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में गुस्सा है। फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियों ने भी रिएक्शन दिए हैं। ताजा बयान गीतकार जावेद अख्तर का है। उन्होंने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी सरकार से पाकिस्तान को बड़ा सबक सिखाने की अपील की।
- पंचायत ने रचा इतिहास, Waves 2025 में अवॉर्ड पाने वाली पहली वेब सीरीज May 1, 2025मुंबई में 1-4 मई 2025 तक आयोजित WAVES समिट में वेब सीरीज पंचायत को क्षेत्रीय कहानियों की प्रभावशाली प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया जाएगा। 'मेकिंग ऑफ पंचायत' सत्र में कलाकार हिस्सा लेंगे। समिट में 90 देशों के प्रतिनिधि, क्रिएटर्स और स्टार्टअप शामिल होंगे। यह आयोजन सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाएगा।