- फिल्म ने तोड़ दी थीं बोल्डनेस की सारी हदें... सबसे ज्यादा किसिंग सीन्स का रिकॉर्ड, इस लिंक से फ्री में देखें मूवी December 21, 2024एक समय था जब बॉलीवुड फिल्मों में किसिंग सीन नहीं होते थे, लेकिन अब ये प्रेमी-प्रेमिका के रिश्ते को दर्शाने का तरीका बन गए हैं। कई फिल्में अब इंटीमेट और लिप लॉक सीन से भरपूर हो चुकी हैं, हालांकि ऐसी एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, जिसमें सबसे ज्यादा किसिंग सीन्स थे।
- Bold Movies: Radhika Apte ने इन फिल्मों भर-भरकर दिए हैं बोल्ड सीन्स, पार्टनर के साथ दरवाजा बंद कर देखें December 19, 2024राधिका आप्टे बॉलीवुड की वर्सटाइल एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने 20 साल के करियर में कई प्रकार की फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। कुछ फिल्मों में उनके बोल्ड किरदार और सीन ने दर्शकों को प्रभावित किया। इस आर्टिकल में हम उनकी ऐसी फिल्मों का चयन लेकर आए हैं।
- PM Modi ने Kareena Kapoor Khan के बेटों के लिए भेजा खास गिफ्ट, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें December 12, 2024करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर बताया कि राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 13 से 15 दिसंबर तक किया जाएगा। इस दौरान राज कपूर की 10 फिल्में देश के 40 शहरों में 135 सिनेमाघरों में प्रदर्शन की जाएंगी। इसी कार्यक्रम में निमंत्रण देने के लिए पूरा कपूर खानदान पीएम हाउस आया था।
- JFF 2024: खूबसूरत फिल्मों का गुलदस्ता है फिल्म फेस्टिवल, एनीमेशन से लेकर फीचर फिल्मों का रहा बोलबाला December 11, 2024जागरण फिल्म फेस्टिवल (Jagran Film Festival) में फिल्मी सितारों ने सिनेमा प्रेमियों से खुलकर बातचीत की। इसके अलावा एनीमेशन से लेकर फीचर फिल्मों को प्रदर्शित किया गया। सिनेमा प्रेमियों ने कार्यक्रम में दिखाई गई तमाम श्रेणियों की फिल्मों को सराहा। इस इवेंट की सफलता यह रही कि यहां अलग-अलग तरह की फिल्मों के साथ दर्शकों को कंटेंट की विविधता देखने को मिली।
- दिग्गज अभिनेता Dharmendra कानूनी पचड़े में फंसे..., गरब धरम ढाबा का लालच देकर Delhi के व्यापारी को ठगा December 10, 202489 वर्षीय अभिनेता धर्मेंद्र और दो अन्य पर दिल्ली के बिजनेसमैन सुशील कुमार ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि धर्मेंद्र के रेस्टोरेंट "गरम धरम ढाबा" में निवेश का लालच दिया गया। पटियाला हाउस कोर्ट ने समन जारी किया, और दस्तावेजों से लेन-देन का प्रमाण पाया।