- रोहित शेट्टी की पुलिस बायोपिक में दिखेंगी तमन्ना भाटिया, जॉन अब्राहम की होंगी हीरोइन April 21, 2025तमन्ना भाटिया रोहित शेट्टी की अगली फिल्म में जॉन अब्राहम संग नजर आएंगी। यह फिल्म पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया की बायोपिक है, जिसमें तमन्ना उनकी पत्नी प्रीति मारिया का किरदार निभाएंगी। फिल्म 2026 की शुरुआत में रिलीज होगी। शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है।
- जाट की सफलता सनी देओल खुश, बोले- 'जाट 2 इससे भी अच्छी होगी', जल्द होगी रिलीज April 20, 2025सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 69.4 करोड़ रुपये कमाए। दर्शकों की भारी मांग पर ‘जाट 2’ की घोषणा हो चुकी है। सनी ने वादा किया कि अगली फिल्म और बेहतर होगी। साथ ही उन्होंने ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग जल्द शुरू करने की बात भी कही।
- Jaat 2: सनी देओल ने दिया फैंस को तोहफा, जल्द आएगा जाट सीक्वल April 17, 2025सनी देओल की एक्शन फिल्म 'जाट' की सफलता के बाद 'जाट 2' की घोषणा हुई। 'जाट' ने 7 दिनों में 57.5 करोड़ की कमाई की। गोपीचंद मालिनेनी इसके सीक्वल को डायरेक्ट करेंगे। फैंस में जबरदस्त उत्साह है और फिल्म की कहानी अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई पर आधारित है।
- New OTT And Theatrical Releases: केसरी 2, रेट्रो से लेकर ये फिल्में होंगी अप्रैल में रिलीज, देखें सूची April 16, 2025अप्रैल और मई 2025 में दर्शकों के लिए फिल्मों और वेब सीरीज का शानदार लाइनअप है। केसरी चैप्टर 2, रेट्रो, दावेद और द भूतनी जैसी फिल्में सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होंगी। वहीं, द लास्ट ऑफ अस सीजन 2 भी दर्शकों को रोमांचक अनुभव देगा।
- Khichdi 3 Announced: आपको फिर गुदगुदाने आएंगी हंसाबेन, इस साल रिलीज होगी 'खिचड़ी 3' April 15, 2025लोकप्रिय सिटकॉम 'खिचड़ी' की तीसरी फिल्म 'खिचड़ी 3' की घोषणा हो गई है। 2027 में शो के 25 वर्ष पूरे होने पर यह फिल्म रिलीज होगी। जेडी मजेठिया ने फराह खान के शो में इसका खुलासा किया। ‘खिचड़ी: द मूवी’ 4 मई 2025 को फिर से रिलीज होगी।
Unable to display feed at this time.