- 'मौत के घुंघुरु पहन नाचते हैं हम औरंग', Chhaava Trailer के ये 5 दमदार डायलॉग, सुनकर खड़े जाएंगे रौंगटे January 23, 20252024 की सबसे कमाऊ फिल्म 'पुष्पा टू' का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर में दमदार डायलॉग्स, विक्की कौशल की बेहतरीन एक्टिंग और शानदार वीएफएक्स देखने को मिलते हैं।
- Saif Ali Khan attack: सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिली, 5 दिन बाद घर लौट रहे एक्टर January 21, 202516 जनवरी को सैफ अली खान पर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजादा ने हमला किया। आरोपी बांग्लादेशी कुश्ती खिलाड़ी था, जिसने चोरी के लिए सैफ के घर को चुना। वह 1 करोड़ रुपये की चोरी करना चाहता था।
- अमिताभ-सलमान जैसे स्टार मना कर दें तो बंद हो जाएगी अश्लीलता; अभिनेता यशपाल शर्मा January 18, 2025यशपाल शर्मा ने ओटीटी पर बढ़ती अश्लीलता पर चिंता जताई और बड़े सितारों से इसके खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। उन्होंने शार्ट फिल्मों के अच्छे कंटेंट और बिना पैसे के फिल्म उद्योग में सफलता की बात की। इसके अलावा, उन्होंने थिएटर को स्कूलों में पढ़ाई का हिस्सा बनाने की सलाह दी।
- Saif Ali Khan attack: शाहिद ने सैफ पर किए थे 6 वार, पहले से दर्ज हैं 4-5 मुकदमे; पुलिस कर रही पूछताछ January 17, 2025बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार देर रात उनके बांद्रा अपार्टमेंट में चाकू से हमला हुआ। एक अनजान शख्स ने घर में घुसकर मेड से झड़प की, फिर सैफ पर 6 बार चाकू से वार किया, जिसमें वह घायल हो गए।
- Saif Ali khan पर हमले के वक्त पार्टी कर रही थीं करीना, बड़ा बेटा इब्राहिम लेकर पहुंचा अस्पताल January 16, 2025सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके मुंबई स्थित घर में चाकू से हमला हुआ, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हमला उनके गले, हाथ, सिर और पीठ पर हुआ। इस दौरान उनकी पत्नी करीना कपूर खान अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ पार्टी कर रही थीं।
Unable to display feed at this time.